इन खिलाड़ियों को PSL में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, पाक टीम में मिली जगह

हाल में संपन्न हुई पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद तीन खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है।

By भाषा | Updated: March 27, 2018 10:05 IST

Open in App

कराची, 27 मार्च। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

नए खिलाड़ियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हरफनमौला हुसैन तलत और तेज तर्रार बल्लेबाज आसिफ अली शामिल है, जिन्होंने हाल में संपन्न हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शानदार प्रदर्शन किया था।

पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली को भी मिला है जो दिसंबर 2016 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं।

पाकिस्तानी टीम : फखर जमां, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, सरफराज अहमद (कप्तान), फहीम अशरफ, मुहम्मद नवाज, शाहदाब खान, मुहम्मद आमिर, हसन अली, राहत अली, उस्मान खान शिनवारी और शाहीन शाह अफरीदी।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या