इंग्लैंड की बी टीम से हारे पाकिस्तान के धुरंधर, मिसबाह उल हक बोले-हार से मनोबल गिरा, समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी 

जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2021 19:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देविन्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया।विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर नौ विकेट पर 331 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।

कराचीः पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने बुधवार को स्वीकार किया कि वनडे सीरीज में दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों 0 . 3 से मिली हार से उनकी टीम का मनोबल गिरा और वह काफी चिंतित हो गए।

 

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 3 . 0 से हराया। मिसबाह ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘हाल ही की श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा था। लगा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं लेकिन इस हार से हमारा मनोबल गिरा। अब लग रहा है कि फिर जीरो पर आ गए हैं लेकिन हम आगे बढ़ने का रास्ता निकालेंगे।’

उन्होंने कहा,‘मुझे समझ में नहीं आया कि इस सीरीज में टीम इतने खराब फॉर्म में क्यो थी और लय कैसे खो दी। मुख्य कोच होने के नाते मेरे लिये यह चिंता का सबब है।’ उन्होंने कहा,‘ऐसे प्रदर्शन पर क्या कहें। इसके बचाव में कुछ नहीं कह सकते। हम सभी जिम्मेदार हैं। खिलाड़ी, कोच, सहयोगी स्टाफ सभी।’’

आलोचनाओं से घिरी टीम का समर्थन किया अफरीदी ने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने राष्ट्रीय टीम का समर्थन किया जिसे इंग्लैड की कामचलाऊ टीम से वनडे श्रृंखला में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया विभाग द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा कि खिलाड़ियों को जीत के लिये भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।

शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने पीसीबी के साथ ‘चैरिटी’ साझेदार के रूप में और दो साल का करार किया है। उन्होंने इसके एक दिन बाद कहा, ‘‘क्रिकेट प्रेमी और पूर्व खिलाड़ी के तौर पर हमें मुश्किल समय में खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं। ’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिये भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है। ’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीमिस्बाह उल हकशाहिद अफरीदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या