इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे गावस्कर, सचिन, कपिल और द्रविड़!

इमरान का शपथ ग्रहण समारोह होता है तो वे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को निमंत्रण दे सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 28, 2018 14:54 IST

Open in App

नई दिल्ली, 28 जुलाई: इमरान खानपाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसी हफ्ते हुए चुनाव में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर इमरान ही पीएम बनेंगे। वहीं, RAW के पूर्व चीफ एएस दुलत का मानना है कि अगर इमरान का शपथ ग्रहण समारोह होता है तो वे भारत से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को निमंत्रण दे सकते हैं।

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुलत ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने काफी पहले ही मजाक में किसी से कह दिया था कि इमरान पाकिस्तान के अगले पीएम होने वाले हैं। दुलत ने कहा, 'मैंने किसी से काफी पहले मजाक में कहा था कि इमरान पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे और सुनील गावस्कर को राजदूत बनाकर वहां भेजना चाहिए।' 

दुलत ने साथ ही कहा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मुझे याद आता है कि इमरान अक्सर गावस्कर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते रहे हैं। यही नहीं, इमरान ने ये भी कहा था कि अगर वो और सुनील गावस्कर एक बीयर के साथ बैठते तो भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा कुछ भी नहीं, जिसे नहीं सुलझाया जा सकता।' 

दुलत ने साथ ही कहा कि इमरान को भारत के लिहाज से शक की नजरों से नहीं देखना चाहिए। दुलत ने कहा, 'अगर आप प्रेस को देखें हम इमरान को लेकर काफी असमंजस में हैं लेकिन मैं मानता हूं कि इमरान शानदार प्रधानमंत्री साबित होंगे।'

दुलत ने आगे कहा, 'यह आमतौर पर नहीं होता कि आप किसी क्रिकेटर को प्रधानमंत्री बनते देखते हैं। यह एक कप्तान की सरकार होगी। एक और खास बात ये है कि इमरान पर लोगों का भरोसा है और यहां तक कि उनके विरोधी भी मानते हैं कि ये आदमी ईमानदार है। इससे ज्यादा आप पाकिस्तान में क्या चाहते हैं?'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :पाकिस्तान चुनावइमरान खानसचिन तेंदुलकरराहुल द्रविड़सुनील गावस्करपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या