टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान घुटने में चोट, दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन में रहेंगे शाहीन शाह अफरीदी

इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान चोटिल होने के कारण शाहीन शाह अफरीदी को मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2022 13:43 IST

Open in App
ठळक मुद्दे22 वर्षीय खिलाड़ी का दाहिना घुटना चोटिल हो गया था।दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।शाहीन के घुटने का स्कैन किया गया जिसमें गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।

लाहौरः पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन (उपचार और आराम) की सलाह दी गई है।

 

मेलबर्न में टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान इस 22 वर्षीय खिलाड़ी का दाहिना घुटना चोटिल हो गया था। इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रविवार को मेलबर्न में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 फाइनल में हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘ शाहीन के घुटने का सोमवार को स्कैन किया गया जिसमें गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपShaheen Shah Afridiपाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या