Pakistan Bowling Coach: हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार, 6 माह में गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा, बाबर आजम की बारी!

Pakistan Bowling Coach: पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो सात जनवरी तक चलेगी। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 13, 2023 17:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीकी बॉलर इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे।पहला कार्यभार श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी।सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा और तालिका में पांचवें स्थान पर रहा।

Pakistan Bowling Coach: आईसीसी 2023 विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने पद से इस्तीफा दिया है। पीसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। दक्षिण अफ्रीकी बॉलर इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे।

पहला कार्यभार श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी। पाकिस्तान मौजूदा वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा और तालिका में पांचवें स्थान पर रहा। पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनके प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप में नौ में से पांच मैच हारकर बाहर हो गई।

उसे कोलकाता में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया । मोर्कल इस साल जून में छह महीने के लिये टीम से जुड़े थे। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही उनके विकल्प का ऐलान करेगा। विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तानी से हटाने और टीम में आमूलचूल बदलाव की मांग की है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या