Pak vs SL, 2nd ODI: हार के बावजूद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज से पहले कोई बल्लेबाज नहीं बना पाए थे।

By सुमित राय | Updated: October 1, 2019 08:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देकराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद खेले गए मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।श्रीलंकाई को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भले ही श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज से पहले कोई बल्लेबाज नहीं बना पाए थे।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और बाबर आजम (115) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।

इसके बाद शेहान जयसूर्या (96) और दासुन शनाका (68) ने टीम को संकट से उबारते हुए 177 रनों की साझेदारी की। छठे विकेट के लिए शेहान जयसूर्या और दासुन शनाका के बीच हुई यह साझेदारी किसी भी टीम के बल्लेबाजों के द्वारा वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ छठे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इसके साथ ही श्रीलंका के लिए भी यह किसी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।

यहीं नहीं वनडे क्रिकेट इतिहास में छठे विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। वनडे इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट और ल्यूक रोची के नाम है, जिन्होने 23 जनवरी 2015 को श्रीलंका के खिलाफ छठे विकेट के लिए 267* रनों की साझेदारी की थी। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी और माहेला जयवर्धने का नाम है, जिन्होंने एशिया एलेवन की ओर से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ 10 जून 2007 को 218 रनों की साझेदारी की थी।

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमवनडे क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या