PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, केशव महाराज ने चौका मारकर दिलाई जीत

By संदीप दाहिमा | Updated: October 27, 2023 22:37 IST2023-10-27T11:31:25+5:302023-10-27T22:37:42+5:30

PAK vs SA Live Pakistan vs South Africa Live Cricket Score MA Chidambaram Stadium Chennai Live Updates | PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, केशव महाराज ने चौका मारकर दिलाई जीत

PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, केशव महाराज ने चौका मारकर दिलाई जीत

HighlightsPAK vs SA लाइव स्कोरकार्ड, लाइव क्रिकेट स्कोरवर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाचेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से लाइव मैच अपडेट, पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, देखें पल-पल अपडेट

PAK vs SA ICC World Cup 2023 Live Cricket Score: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा की वापसी हुई है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर ने 50, रिजवान ने 31, सऊद शकील ने 52, शादाब ने 43 और नवाज ने 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान के खिलाफ 271 रन के स्कोर का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका एक समय संकट में थी लेकिन केशव महाराज ने आखिरी रन बनाकर जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका-- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

 

27 Oct, 23 : 10:37 PM

27 Oct, 23 : 10:37 PM

PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

पाकिस्तान के खिलाफ 271 रन के स्कोर का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका एक समय संकट में थी लेकिन केशव महाराज ने आखिरी रन बनाकर जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया।


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 09:54 PM

27 Oct, 23 : 09:35 PM

27 Oct, 23 : 09:31 PM

PAK vs SA Live Score: तेज पारी खेलकर यानसेन आउट

पाकिस्तान के खिलाफ 271 रन के स्कोर का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने 235 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। मार्को यानसेन 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। 37 ओवर का खेल हो चुका है। मार्करम 86 रन बनाकर खेल रहे हैं। यहां से जीत के लिए 36 रन चाहिए।

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 09:21 PM

27 Oct, 23 : 09:05 PM

PAK vs SA Live Score: मार्करम-मिलर जमे

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरे हैं और स्कोर 200 के पार जा चुका है।  एडेन मार्करम अर्धशतक लगा कर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर डेविड मिलर हैं। 33 ओवर का खेल हो चुका है।

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 08:35 PM

27 Oct, 23 : 08:25 PM

PAK vs SA Live Score: मार्करम का अर्धशतक

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका  161 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी है। एडेन मार्करम अर्धशतक लगा कर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर डेविड मिलर हैं। 

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA

27 Oct, 23 : 08:23 PM

27 Oct, 23 : 08:01 PM

27 Oct, 23 : 07:54 PM

PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट गिरे

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 121 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। वान डर डुसें 21 रन बनाकर उसामा मीर का शिकार बने। उसामा को शादाब खान की जगह कनकशन के रूप में खेलने का मौका मिला है।


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 07:10 PM

27 Oct, 23 : 06:39 PM

27 Oct, 23 : 06:39 PM

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान को मिली पहली सफलता

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक कुछ शानदार शॉट्स लगाए लेकिन 24 रन बनाकर शाहीन की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमा बैठे।


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 06:19 PM

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप मैच का स्कोर

पाकिस्तान पारी :

अब्दुल्ला शफीक का एंगिडि बो जानसेन 9

इमामुल हक का क्लासेन बो जानसेन 12

बाबर आजम का डिकॉक बो शम्सी 50

मोहम्मद रिजवान का डिकॉक बो कोएत्जी 31

इफ्तिखार अहमद का क्लासेन बो शम्सी 21

सउद शकील का डिकॉक बो शम्सी 52

शादाब खान का महाराज बो कोएत्जी 43

मोहम्मद नवाज का मिलर बो जानसेन 24

शाहीन शाह अफरीदी का महाराज बो शम्सी 2

मोहम्मद वसीम का डिकॉक बो एंगिडि 7

हारिस रऊफ नाबाद 0

अतिरिक्त : 19 रन

कुल योग : 46 . 4 ओवर में 270 रन

विकेट पतन : 1 . 20, 2 . 38, 3 . 86, 4 . 129, 5 . 141, 6 . 225, 7 . 240, 8 . 259, 9 . 268

गेंदबाजी :

जानसेन 9 . 1 . 43 . 3

एंगिडि 7.4 . 0 . 45 . 1

मार्कराम 4 . 0 . 20 . 0

महाराज 9 . 0 . 56 . 0

कोएत्जी 7 . 0 . 42 . 2

शम्सी 10. 0. 60 . 4

27 Oct, 23 : 06:15 PM

विश्व कप प्रतियोगिताओं में एक पारी में सभी दस बल्लेबाजों को कैच आउट करना आठवां उदाहरण...

27 Oct, 23 : 06:15 PM

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 में अब तक छह मैचों में से पांच में अपने विरोधियों को आउट किया है। एकमात्र मैच में ऐसा करने में विफल रहे, इसलिए वे हार गए (बनाम नीदरलैंड्स)।

27 Oct, 23 : 06:14 PM

छह पारियों में यह चौथी बार है जब पाकिस्तान विश्व कप 2023 में ऑलआउट हुआ है...

27 Oct, 23 : 06:13 PM

ऐसी पहली बार---

केशव महाराज (0/56) और एडेन मार्कराम (0/20) - विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों द्वारा एक स्पैल में कम विकेट लेने का पहला उदाहरण।

27 Oct, 23 : 06:13 PM

विश्व कप 2023 में डेथ ओवरों में पाकिस्तान (41-50)

59/4 बनाम नीदरलैंड

74/1 बनाम श्रीलंका

4/2 बनाम Ind

33/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया

91/3 बनाम अफ़ग़ानिस्तान

45/4 बनाम अफ्रीका

27 Oct, 23 : 05:59 PM

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रन पर समेटा

पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में शुक्रवार को यहां 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सौद शकील ने 52 और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी ने चार विकेट लिए।

27 Oct, 23 : 05:55 PM

27 Oct, 23 : 05:47 PM

PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को मिला 271 का लक्ष्य

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर ने 50, रिजवान ने 31, सऊद शकील ने 52, शादाब ने 43 और नवाज ने 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 05:36 PM

27 Oct, 23 : 05:21 PM

27 Oct, 23 : 05:18 PM

शादाब अर्धशतक से चूके

 

27 Oct, 23 : 05:15 PM

PAK vs SA Live Score: सऊद शकील का अर्धशतक

पाकिस्तान को मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। 


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 04:56 PM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 04:27 PM

PAK vs SA Live Score: बाबर हुए आउट, गेंद बाबर के अंगूठे से लगकर गई थी

27 Oct, 23 : 04:24 PM

AUS vs NZ CWC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के सामने कठिन चुनौती, 2017 से अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें क्या है मैच समय और कहां देख सकते हैं लाइव

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-nz-head-to-head-record-ahead-world-cup-2023-match-in-dharamshala-australia-95-39-winloss-b507/

27 Oct, 23 : 04:24 PM

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने 2022 में की थी इस कथक डांसर से शादी, बेहद कम समय में पाई शोहरत

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/keshav-maharaj-married-indian-lerisha-munsamy-in-2022-sa-cricketer-famous-in-a-very-short-time-b674/

27 Oct, 23 : 04:21 PM

27 Oct, 23 : 04:11 PM

PAK vs SA Live Score: बाबर आजम भी लौटे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर अर्धशतक लगाकर आउट हुए। पाकिस्तान की टीम अब मुश्किल में है। स्कोर है 141/5, । पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। 

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 03:55 PM

PAK vs SA Live Score: गुगली में फंसे इफ्तिखार, 21 रन बनाकर आउट, पाकिस्तान का स्कोर- 129/4


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 03:31 PM

AUS vs NZ CWC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के सामने कठिन चुनौती, 2017 से अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें क्या है मैच समय और कहां देख सकते हैं लाइव

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-nz-head-to-head-record-ahead-world-cup-2023-match-in-dharamshala-australia-95-39-winloss-b507/

27 Oct, 23 : 03:17 PM

27 Oct, 23 : 03:16 PM

PAK vs SA Live Score

शॉर्ट गेंद पर फंसे रिज़वान, पुल करने के प्रयास में गवाया विकेट, पाकिस्तान का स्कोर 86/3

27 Oct, 23 : 03:09 PM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 03:08 PM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 03:07 PM

27 Oct, 23 : 03:06 PM

PAK vs SA Live Score

विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ़्रीका ने 1-10 ओवरों में गेंदबाजी
94/2 बनाम श्रीलंका
50/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया
32/2 बनाम नीडरलैंड
67/4 बनाम इंग्लैंड
35/3 बनाम बांग्लादेश
58/2 बनाम पाक

 

27 Oct, 23 : 03:05 PM

PAK vs SA Live Score

विश्व कप 2023 में 1-10 ओवरों में सर्वाधिक विकेट
10 मार्को जानसेन
5 दिलशान मदुशंका
4 रीस टॉपले

 

27 Oct, 23 : 03:03 PM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 03:03 PM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 02:41 PM

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, इमाम उल हक भी लौटे

 

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 02:28 PM

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका को पांचवे ओवर में सफलता मिली। मार्को यानसेन ने अब्दुल्ला शफीक को आउट किया। शफीक केवल 9 रन बना पाए।


#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 02:26 PM

27 Oct, 23 : 02:11 PM

India vs England, 29th Match World Cup 2023: हार्दिक की जगह कौन...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/india-vs-england-29th-match-cwc-odi-world-cup-2023-who-will-replace-hardik-pandya-indian-team-b507/

27 Oct, 23 : 01:41 PM

27 Oct, 23 : 01:35 PM

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा की वापसी हुई है।

#PAKvsSAICCWorldCup2023 #PAKvsSALiveCricketScore #PAKvsSA 

27 Oct, 23 : 01:34 PM

27 Oct, 23 : 12:57 PM

PAK vs SA Live Score

पाक बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में सर्वाधिक विकेट गेंदबाजः
वकार यूनिस (पाकिस्तान) 58
मखाया एंटिनी (एसए) 49
शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) 49

 

27 Oct, 23 : 12:56 PM

PAK vs SA Live Score

पाक बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में सर्वाधिक रनः
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 1423
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 1273
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) 1116

 

27 Oct, 23 : 12:35 PM

PAK vs SA Live Score

पाक बनाम दक्षिण अफ्रीकाः वनडे में उच्चतम और निम्नतम स्कोरः
PAK (उच्चतम स्कोर) बनाम SA: 50 ओवर में 351/4 (डरबन 2007) - पाकिस्तान 141 रन से जीता
PAK (न्यूनतम स्कोर) बनाम SA: 25 ओवर में 89 (मोहाली 2006) - दक्षिण अफ्रीका 124 रन से जीता
दक्षिण अफ्रीका (सर्वोच्च स्कोर) बनाम पाकिस्तान: 50 ओवर में 392/6 (सेंचुरियन 2007) - दक्षिण अफ्रीका 164 रन से जीता
दक्षिण अफ्रीका (न्यूनतम स्कोर) बनाम पाक: 26.5 ओवर में 101 (शारजाह 2000) - पाकिस्तान 67 रन से जीता
PAK (सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर) बनाम SA: फखर ज़मान 193 (155) (जोहान्सबर्ग 2021)
PAK (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) बनाम दक्षिण अफ्रीका: वसीम अकरम 5/16 (6.1) (ईस्ट लंदन 1993)
दक्षिण अफ्रीका (सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर) बनाम पाकिस्तान: एबी डिविलियर्स 128 (108) (जोहान्सबर्ग 2013)
दक्षिण अफ्रीका (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) बनाम पाक: डेल स्टेन 6/29 (9) (गकेबेहरा 2013)

 

27 Oct, 23 : 12:05 PM

PAK vs SA Live Score

वनडे में पाक बनाम दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने रिकॉर्ड
खेले गए मैच: 82
पाकिस्तान जीता: 30
दक्षिण अफ़्रीका जीता: 51
कोई परिणाम नहीं: 1
अंतिम परिणाम: पाकिस्तान 28 रन से जीता (सेंचुरियन 2021)

 

27 Oct, 23 : 11:41 AM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 11:40 AM

PAK vs SA Live Score

27 Oct, 23 : 11:32 AM

CWC ODI World Cup 2023: बाबर की कप्तानी पर गिर सकती है गाज!, दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी लगा चुके हैं 214 चौके और छक्के, पाक प्लेयर 160 लगाएं, जानें शेयडूल और कहां देखें

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/odi-world-cup-2023-pakistan-vs-south-africa-babar-azams-captaincy-may-be-trouble-match-prediction-b507/

27 Oct, 23 : 11:32 AM

Babar Azam captaincy: विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रही तो आजम को कप्तानी गंवानी पड़ेगी, पीसीबी ने कहा- इन खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान!

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/babar-azam-likely-to-step-down-from-captaincy-mohammad-rizwan-and-shaheen-afridi-emerge-as-potential-b507/

Open in app