Pak vs Ban: बाबर आजम में वर्ल्ड कप में रच डाला इतिहास, तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड

लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी लीग मैच में बाबर आजम ने 98 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली और वर्ल्ड कप इतिहास में 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

By सुमित राय | Updated: July 5, 2019 21:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देबाबर आजम ने 98 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली।बाबर शतक बनाने से चूक गए, लेकिन वर्ल्ड कप इतिहास में 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।आजम इस मैच में अगर शतक लगा देते तो विश्व कप 2019 में उनका दूसरा शतक होता।

इमाम उल हक (100) और बाबर आजम (96) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा।

लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी लीग मैच में बाबर आजम ने 98 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली और शतक बनाने से चूक गए, लेकिन वर्ल्ड कप इतिहास में 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

दरअसल, बाबर अब किसी एक वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्‍तान के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस वर्ल्ड कप में बाबर ने 9 मैचों में 474 रन बनाए। उन्‍होंने इस दौरान पूर्व कप्‍तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्‍होंने 1992 के वर्ल्‍ड में कुल 437 रन बनाए थे।

इंग्‍लैंड और वेल्स में खेले जा रहे 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में 24 साल के बाबर ने 9 मैचों में 67.71 की औसत से कुल 474 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 101 रन है। बाबर ने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाक खिलाड़ी

खिलाड़ीरनसाल
बाबर आजम4742019
जावेद मियांदाद4371992
सईद अनवर3681999
मिस्‍बाह उल हक3502015
रमीज राजा3491987

बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके बाबर आजम

बाबर आजम इस मैच में अगर शतक लगा देते तो विश्व कप 2019 में उनका दूसरा शतक होता और आईसीसी वर्ल्ड कप के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। बाबर आजम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। विश्व कप के एक सीजन में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दो शतक नहीं लगाए हैं।

टॅग्स :बाबर आजमजावेद मियांदादक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या