PAK vs AUS: बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में बाबर आजम ने 196 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत पकिस्तान मैच बचाने में कामयाब रहा।

By विनीत कुमार | Updated: March 16, 2022 19:06 IST

Open in App

कराची: कप्तान बाबर आजम की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। पाकिस्तान को जीत के लिए पांच सत्र से अधिक समय में 506 रन का विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य देने वाले ऑस्ट्रेलिया के सामने बाबर आजम चट्टान की तरह जमे रहे। पवेलियन लौटने से पहले वे दोहरे शतक से जरूर चूक गए लेकिन 196 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

बाबर ने 425 गेंदों की अपनी मैराथन पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद रिजवान ने भी 104 रनों की शतकीय पारी खेली और पांचवें दिन खेल का समय समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 443 रन बनाए। बाबर ने इस दौरान 196 रनों की अपनी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।

PAK vs AUS: बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. बाबर आजम अब किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बतौर कप्तान इस मामले में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल अथर्टन (185 नाबाद) के नाम था। उन्होंने 1995 में ये पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस तरह आजम ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

2. चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 शीर्ष बल्लेबाजों लिस्ट में न्यूजीलैंड के बेवन कोंगडन (176), ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (नाबाद 173), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (156), ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा और विराट कोहली (141) जैसे दिग्गज भी शामिल थे। बाबर अब इन सबसे आगे हैं। बाबर आजम किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 190 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

3. बाबर आजम किसी भी टेस्ट में चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में यूनिस खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। यूनिस ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 171 रन बनाए थे।

4. बाबर चौथी पारी में सबसे ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने कुल 607 मिनट तक क्रीज पर बिताया।

5. बाबर आजम किसी टेस्ट की चौथी पारी में 400 से ज्यादा गेंद खेलने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

टॅग्स :बाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या