न्यूजीलैंड 65 साल पहले टेस्ट मैच में 26 रन पर हो गया था ढेर, आज भी कायम है सबसे खराब रिकॉर्ड

On this day in 1955: 28 मार्च 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 26 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 28, 2020 16:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड की टीम 65 साल पहले टेस्ट मैच में 26 पर हो थी ऑल आउटटेस्ट क्रिकेट में ये किसी भी टीम के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है

आज ही के दिन 65 साल पहले न्यूजीलैंड की टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब भी कायम है। 28 मार्च 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम महज 26 रन पर सिमट गई थी, जो अब भी टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है। 

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पिछले साल आयरलैंड की टीम पहुंची थी, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ 38 रन पर सिमट गई थी।

इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम था जो इंग्लैंड के ही खिलाफ दो बार 1896 और 1924 में 30 के स्कोर पर सिमटी थी।

न्यूजीलैंड जब 26 पर सिमटी, क्या हुआ था ऑकलैंड टेस्ट में?

इंग्लैंड के खिलाफ 25 मार्च 1955 को शुरू हुए इस ऑकलैंड टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 200 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान लेन हटन के 53 और पीटर मे के 48 रनों की मदद से 246 रन बनाए। 

लेकिन मैच के तीसरे दिन यानी 28 मार्च 1955 को इंग्लैंड ने किवी टीम को दूसरी पारी में महज 26 रन पर समेटते हुए मैच एक पारी और 20 रन से जीत लिया। 

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बॉल एपलेयार्ड ने 4, जबकि ब्रायन स्टैथम ने 3 विकेट झटके। किवी टीम की बैटिंग फ्लॉप रही और उसके लिए केवल बर्ट सटक्लिफ (11) ही दहाई अंक में पहुंच सके, जबकि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए, इस मैच को जीतते हुए इंग्लैंड ने ये टेस्ट सीरीज भी 2-0 से जीत ली थी। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या