ODI World Cup 2023: पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन सके, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा- इस बार वनडे विश्व कप जीतना है, 99 मैच और 187 विकेट

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि इसके चार साल बाद टीम इंग्लैंड से हार गयी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2023 2:25 PM

Open in App
ठळक मुद्दे मेरे दिमाग में यह बात रही कि मैं वापसी करूं और वनडे विश्व कप में खेलने पर काम करूं। खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद करता हूं कि बड़ी भूमिका निभाऊंगा। चमचमाती चीज (ट्रॉफी) उठाना चाहता हूं जिसके करीब हम चार साल पहले पहुंचे थे।

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट लगातार पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाये थे जिसमें टीम उप विजेता रही थी लेकिन अब वह इस बार भारत में होने वाले महासमर में यह मौका गंवाना नहीं चाहते। न्यूजीलैंड को 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि इसके चार साल बाद टीम इंग्लैंड से हार गयी थी।

बोल्ट ने कहा, ‘‘हमेशा मेरे दिमाग में यह बात रही कि मैं वापसी करूं और वनडे विश्व कप में खेलने पर काम करूं। मैं इसमें खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद करता हूं कि बड़ी भूमिका निभाऊंगा। मैं सिर्फ एक चमचमाती चीज (ट्रॉफी) उठाना चाहता हूं जिसके करीब हम चार साल पहले पहुंचे थे। ’’

बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए एक साल के बाद न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी की। 99 वनडे में उन्होंने 187 विकेट चटकाये हैं। बोल्ट ने अमेरिका में शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट में एमआई (मुंबई इंडियंस) न्यूयॉर्क को ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी जिसमें वह टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबीसीसीआईआईसीसीटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या