अबू धाबी: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान क्या बड़ा उलटफेर करेगी? इसका जवाब अगले कुछ घंटों में मिल जाएगा। वैसे आंकड़े बताते हैं कि अफगानिस्तान में माद्दा है कि वह न्यूजीलैंड को मात दे सकता है।
इस मैच में अफगानिस्तान की जीत दरअसल भारत के लिए अहम है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो ये उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड रविवार का मैच अफगानिस्तान से हार जाए।
NZ Vs AFG T20: दोनों टीमों के बीच क्या है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ आज तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। इसलिए आज का मुकाबला दिलचस्प हो जाता है। दोनों टीमें केवल दो बार वनडे फॉर्मेट में भिड़ी हैं। ये 2015 और 2019 के मैच हैं। दोनों ही बार न्यूजीलैंड की जीत हुई है।
न्यूजीलैंड के कप्तान और शानदार बल्लेबाज केन विलियम्सन की ही बात करें तो वे और अफगान गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद में पांच सीजन तक साथ रहे हैं। जहां तक मैच की बात है तो विलियम्सन ने टी20 में राशिद खान के केवल 10 गेंद खेले हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के एक-दूसरे के खिलाफ बहुत कम खेलने के की वजह से भी अफगानिस्तान के उलटफेर करने को लेकर उम्मीदें बंधी हैं।
यूएई में अफगानिस्तान का शानदार रहा है प्रदर्शन
क्रिकबज वेबसाइट के मुताबिक साल 2016 के वर्ल्ड कप से लेकर अब तक अफगानिस्तान ने यूएई में 9 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए मैचों में 8 में जीत हासिल की है। इस लिहाज से अफगानिस्तान का रिकॉर्ड यूएई में लाजवाब है। वैसे इसमें से कई मैच आयरलैंड, जिम्बाब्वे आदि टीमों के साथ भी हैं।
वहीं, अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की बात करें तो यहां पिछले 6 में से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं दोपहर के मैचों में पीछा करने वाली टीम अब तक 7 में से 6 मैचों में विजयी रही है।
बहरहाल, अफगानिस्तान की कोशिश जरूर पहले बल्लेबाजी करने की होगी। न्यूज़ीलैंड ने टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने आधे गेम जीते हैं।