बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30000 तक हो सकती है दर्शक संख्या

By भाषा | Updated: December 10, 2020 15:18 IST

Open in App

मेलबर्न, 10 दिसंबर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिये दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30000 भी हो सकती है क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने गुरूवार को दर्शक संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी ।

कोरोना महामारी के बीच भारत . आस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की श्रृंखला के जरिये मैदान पर दर्शक लौटे ।

बॉक्सिंग डे टेस्ट 25 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता है । पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी । अब इसे बढाकर 30000 कर दिया गया है । पिछले 40 दिन में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया ,‘‘ हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे । खासकर तब जबकि विक्टोरिया के लिये यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा ।’’

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में दिन रात के टेस्ट से शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या