न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। रविवार को बर्गर किंग सुपर स्मैश टी20 के एक मैच के दौरान ऑकलैंड से मिले 203 रन के लक्ष्य को नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने महज 16.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
ये टी20 में 200 से ज्यादा रन के स्कोर को सबसे तेजी से हासिल करने का का नया विश्व रिकॉर्ड है। नॉर्दर्न टीम ने इतने कम ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिसने पिछले साल आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 214 रन का लक्ष्य 17.3 ओवरों में हासिल किया था।
रविवार को खेले गए इस मैच में ऑकलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 202 रन बनाए जिसके जवाब में नॉर्दर्न ने ये मैच 16.5 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नॉर्दर्न के लिए एंटोन देवसीच ने 37 गेंदों में 76 रन की जोरदार पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 प्लस स्कोर को चेज करने वाली टीमें
16.5 - नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स v ऑकलैंड, 2018 (203/4)
17.3 - दिल्ली डेयरडेविल्स v गुजरात लायंस, 2017 (214/3)
17.4 - दक्षिण अफ्रीका v वेस्टइंडीज, 2007 (208/2)
18.0- समरसेट v हैंपशर, 2010 (220/4)