IND Vs BAN T20: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी भारत के नाम

कार्तिक ने 8 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 18, 2018 23:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से हरायारोहित शर्मा ने बनाए 56 रन, आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक की आक्रामक पारी से जीता भारतगेंदबाजी में चहल ने किया कमाल, तीन विकेट झटके

कोलंबो, 18 मार्च: दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवरों में दमदार और लंबे समय तक याद रहने वाली पारी की बदौलत भारत ने रविवार को निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य था और टीम इंडिया आसानी ने इसकी ओर बढ़ भी रही थी लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष पांडेय के आउट होते ही हार की तलवार लटकने लगी। हालांकि, इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपने दम पर पूरा मैच पलट दिया।

भारत को अाखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का लगाते हुए भारत को यह यादगार जीत दिलाई। उनकी इस छोटी लेकिन बेहतरीन पारी के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के लिए चुना गया

कार्तिक के तूफान में उड़ा बांग्लादेश

भारत को 17 ओवर के बाद जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर मनीष पांडेय और विजय शंकर की मौजूदगी से लगा रहा था कि भारत आसानी से इसे जीत लेगा। हालांकि, 18वें ओवर में विजय शंकर पहले चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और फिर आखिरी गेंद पर पांडेय के आउट होते ही समीकरण बांग्लादेश के पक्ष में चला गया। (और पढ़ें- PSL 2018: मिस्बाह को बोल्ड करने के बाद भी अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न, ये है वजह)

भारत को आखिरी दो ओवरों में अब भी जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी। लेकिन पांडेये के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक कुछ और ही ठान कर आए थे। रुबेल हसन की ओर से डाले गए 19वें ओवर में कार्तिक ने ताबड़तोड़ 22 रन बटोरे।

आखिरी ओवर में एक बार फिर नया मोड़ आया और पांचवें गेंद पर विजय शंकर कैच आउट हो गए। अब एक गेंद पर भारत को पांच रन चाहिए थे और सामने एक बार कार्तिक थे। कार्ति ने भी निराश नहीं किया और छक्का लगाते हुए भारत को जीत दिला दी। कार्तिक ने 8 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। इससे पहले रोहित शर्मा ने भी 42 गेंदों में 56 रनों की अहम पारी खेली। मनीष पांडेय ने 28 और लोकेश राहुल ने 24 रन बनाए। (और पढ़ें- 'विराट कोहली की सोच, सीमित ओवरों में धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता')

इससे पहले बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से शब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। रहमान ने 50 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 7 चौके जमाए। वहीं भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके। जयदेव उनादकट को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

टॅग्स :निदाहास ट्रॉफीइंडियाबांग्लादेशदिनेश कार्तिकरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या