निदाहास ट्रॉफी: ट्राई सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर होगी नजर

टीम की कप्तान अनुभवी रोहित शर्मा के हाथ में है जो बतौर बल्लेबाज भारतीय उपमहाद्वीप में बेहद सफल रहे हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 6, 2018 13:36 IST

Open in App

श्रीलंका के कोलंबो में मंगलवार से शुरू हो रही तीन देशों की टी20 ट्राई सीरीज के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया तैयार है। सीरीज का पहला मैच शाम 7 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। खास बात ये है कि इस सीरीज में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे कई बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं है और पूरा भार नए और युवा खिलाड़ियों पर है।

टीम की कप्तान अनुभवी रोहित शर्मा के हाथ में है जो बतौर बल्लेबाज भारतीय उपमहाद्वीप में बेहद सफल रहे हैं। उनसे फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गज भी हैं। हालांकि, सबसे दिलचस्प ये देखना होगा कि दूसरे युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। आईए, नजर डालते हैं उन 5 युवा खिलाड़ियों पर...जिन पर नजर होगी।

ऋषभ पंत: भारत के लिए अब तक केवल दो टी20 मैच खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ जरूर इस दौरे के लिए टीम में हैं। हालांकि, प्लेइंग-11 में उन्हें जगह मिलती है या नहीं, ये देखना होगा। दिनेश कार्तिक उनके सामने ज्यादा अनुभवी और बड़ा नाम है। दिनेश ने भारत के लिए 14 मैच खेले हैं और हाल में आईपीएल के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें कप्तान बनाया है। 

शार्दुल ठाकुर: दक्षिण अफ्रीका में छठे वनडे और फिर टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचने वाले शार्दुल इस सीरीज में जयदेव उनदकट के साथ तेज गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं। शार्दुल ने छठे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट झटके थे। इसके अलावा सेंचुरियन और केपटाउन में खेले गए दो टी20 मैचों में उन्हें मौका मिला जिसमें उन्होंने एक-एक विकेट हासिल किए।

विजय शंकर: तमिलनाडु के 27 साल के इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अभी तक भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेला है। वैसे, हाल के उनके घरेलू मैचों में प्रदर्शन को काफी सराहा गया है। विजय अच्छी बल्लेबाजी के साथ मध्यम गति की तेज गेंदबाजी भी करते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की कमान भी संभाल चुके हैं। टीम इंडिया को ऑलराउंडर की तलाश है और हो सकता है कि विजय शंकर इसमें खड़े उतरे। विजय ने 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 1671 और 41 लिस्ट-ए मैचों में 950 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 27-27 विकेट भी चटकाए हैं।

दीपक हूडा: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुका रोहतक का दाएं हाथ का ये बल्लेबाज ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर सकता है। हूडा ने इंटरनेशनल स्तर पर अभी भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, घेरेलू मैचों में अपने प्रदर्शन से वह चर्चा में रहे हैं। हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में हूडा ने 150.66 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए। हूडा ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से उन्होंने 2208 रन बनाए हैं। वहीं, 34 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक की बदौलत 1281 रन बनाए हैं। 

मोहम्मद सिराज: भारत के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने अब तक केवल दो टी20 मैच खेले हैं। इस सीरीज में तेज गेंदबाजी का दारोमदार वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनदकट के साथ-साथ उन पर भी होगा। अगर भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला करता है को मोहम्मद सिराज के पास अपने दावेदारी भविष्य के लिए मजबूत करने का यह सबसे बेहतर मौका होगा।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाजयदेव उनादकटरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या