न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर कोलिन मुनरो ने रविवार को हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के मैच में महज 18 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। मुनरो ने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 20 से कम गेंदों पर तीन हाफ सेंचुरी जड़ने का युवराज सिंह का रिकॉर्ड बराबर कर दिया। 20 से कम गेंदों में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो बार हाफ सेंचुरी जड़ी हैं।
मुनरो ने इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 195 रन के जवाब में महज 21 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 57 रन की तूफानी पारी खेली। मुनरो ने 50 रन के अंदर ही अपने 7 छक्के जड़ दिए और वह टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा दो बार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड कोलिन मुनरो के नाम है, जिन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने की लिस्ट में टॉप-3 पर मुनरो ही हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड ेक लिए महज 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी।
न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी
14 गेंदें - कोलिन मुनरो v श्रीलंका, 201618 गेंदें - कोलिन मुनरो v वेस्टइंडीज, 201818 गेंदें - कोलिन मुनरो v इंग्लैंड, 17 फरवरी 2018
कोलिन मुनरो टी20 क्रिकेट के जबर्दस्त बल्लेबाज हैं और वह 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.65 की औसत से अब तक 1144 रन बना चुके हैं। मुनरो ने अब तक टी20 इंटरनेशनल के अपने करियर में 3 शतक और 7 अर्धशतक बना चुके हैं। मुनरो टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
मुनरो ने टी20 ट्राई सीरीज के पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन बनाते हुए टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।