NZ Vs Eng: रोमांचक मैच में 2 रनों से हारकर भी न्यूजीलैंड फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम ने क्वालीफाई करने के लिए जरूरी रन 18.1 ओवर में ही बना लिए लेकिन जीत का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

By विनीत कुमार | Updated: February 18, 2018 15:56 IST2018-02-18T15:29:32+5:302018-02-18T15:56:38+5:30

new zealand qualify for final of t20 tri series even after defeat against england by 2 runs | NZ Vs Eng: रोमांचक मैच में 2 रनों से हारकर भी न्यूजीलैंड फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला के फाइनल में

तीन देशों की टी20 सीरीज में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मैच में मिली 2 रन की हार के बावजूद न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच गया है। दरअसल, टॉस हारकर इंग्लैंड की ओर से दिए गए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को  फाइनल में पहुंचने के लिए रन रेट के हिसाब से 174 से ज्यादा रन बनाने थे।

न्यूजीलैंड की टीम ने क्वालीफाई करने के लिए जरूरी रन 18.1 ओवर में ही बना लिए लेकिन जीत का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। कीवी टीम 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी और उसे दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड का सामना अब फाइनल में आस्ट्रेलिया से 21 फरवरी को ऑकलैंड में होगा। 

बहरहाल, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने केवल 6.3 ओवर में 78 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। केवल 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले मुनरो आखिरकार 57 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्होंने 21 गेंदों की पारी में तीन चौके और 7 छक्के लगाए। (और पढ़ें- NZvENG: कोलिन मुनरो ने टी20 में 18 गेंदों में ठोकी हाफ सेंचुरी, बराबर किया युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड)

गप्टिल जमे रहे और पहले केन विलियमसन (8) के साथ 22 और फिर मार्क चैपमैन (37 नाबाद) के साथ 64 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम के फाइनल की राह पक्की कर दी। गप्टिल 17वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में पविलियन लौटे। यहां से रॉस टेलर (7) और कोलिन डे ग्रैंडहोम (7 नाबाद) न्यूजीलैंड को जीत तक तो नहीं पहुंचा सके लेकिन इंग्लैंड को बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (21), डेविड मलान (53) और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए कप्तान इयॉन मोर्गन (80 नाबाद) ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। मोर्गन ने 46 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 4 चौके जमाए। इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 194 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट झटके। इश सोढ़ी और कोलिन डे को एक-एक सफलता मिली। 

Open in app