ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को गुरुवार को हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल की, भारत सीरीज पहले ही जीत चुका था और अब भी 3-1 से आगे है।
इस मैच में भारत को महज 92 के स्कोर पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने ये लक्ष्य महज 14.4 ओवर में ही 212 गेंदें हासिल करते हुए 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की।
भारत को मिली सबसे करारी वनडे शिकस्त
भारत की ये वनडे में (गेंदें बाकी रहने के लिहाज) सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे श्रीलंका के खिलाफ 2009 में दाम्बुला वनडे में 209 गेंदें बाकी रहते हुए शिकस्त मिली थी।
जीत के लिए मिले 93 रन के लक्ष्य को किवी टीम ने 14.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड को दो विकेट 39 रन पर गिए थे लेकिन इसके बाद रॉस टेलर ने 37 और हेनरी निकोल्स ने 30 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
टॉस हारकर विराट कोहली के बिना खेल रही टीम इंडिया बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ट्रेंट बोल्ट और ग्रैंड होम की घातक गेंदबाजी के आगे टिक ही नहीं पाई। बोल्ट ने 21 रन देकर 5 और ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए महज 30.5 ओवर में ही भारत को 92 के स्कोर पर समेट दिया। भारत के लिए सर्वाधिक 18 रन युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या ने 16 और कुलदीप यादव ने 15 रन बनाए। लेकिन टॉप ऑर्डर की नाकामी की वजह से भारत 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका।
भारत की आधी टीम 33 रन तक और 7 विकेट महज 40 रन तक गिर गए थे। कप्तान रोहित 7, धवन 13, पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल 9 जबकि अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक तो खाता भी नहीं सके और केदार जाधव भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या ने 16 रन की पारी खेली।
आलम ये था कि भारत के 5 विकेट 33 रन पर और 7 विकेट महज 40 के स्कोर तक गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने 15 और दसवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे चहल ने सर्वाधिक 18 रन बनाते हुए भारत को 100 के करीब पहुंचाया।
लेकिन दसवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे युजवेंद्र चहल ने 18 रन की पारी खेलते हुए भारत को 100 के करीब पहुंचाया। चहल इस मैच में टॉप स्कोरर रहे और वनडे इतिहास में सिर्फ दूसरी बार दसवें नंबर का बल्लेबाज भारत के लिए टॉप स्कोरर बना। इससे पहले जवागल श्रीनाथ ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ दसवें नंबर पर खेलते हुए ये कमाल किया था।
भारत की वनडे में सबसे करारी हार (गेंदें बाकी रहने के लिहाज से)
212 गेंदें vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019209 गेंदें vs श्रीलंका, दाम्बुला, 2010181 गेंदें vs श्रीलंका, हम्बनटोटा, 2012176 गेंदें vs श्रीलंका, धर्मशाला, 2017174 गेंदें vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1981