सचिन तेंदुलकर की युवाओं को सलाह, 'शॉर्टकट लेने और धोखा देने से बचें'

ल Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में ‘तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकैडमी डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: January 29, 2020 8:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने कहा कि शॉर्टकट लेने से आपकी कमियां सबके सामने उजागर होती हैंसचिन ने युवाओं को पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान देने की सलाह दी

नवी मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना उदाहरण देते हुए मंगलवार को युवाओं से कहा कि अगर ‘वे दुनिया के सामने अपनी कमजोरी नहीं लाना चाहते’ है तो शॉर्टकट लेने से बचें।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में कई चीजें देखी है। जिसमें जो बात मुझे याद आती है, वह है अनुशासन, एकाग्रता, ध्यान और योजना के बारे में बात करना, लेकिन इन सबसे ऊपर मुझे लगता है कि ऐसे कई मौके आए जब मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विफल भी हुआ लेकिन खेल और सही टीम ने मुझे बिना किसी शॉर्टकट के फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने के बारे में सिखाया। आपके रास्ते में कई कड़ी चुनौती आयेगी लेकिन अगर आप ईमानदारी से उसका सामना करेंगे तो दुनिया के सामने आपकी कमजोरी उजागर नहीं होगी।’’

तेंदुलकर यहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विजय पाटिल के साथ ‘तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स सेंटर’ के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने ने छात्रों से खेल और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बैठाने की सलाह दी।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि दोनों चीजों पर ध्यान देना जरूरी है। सामंजस्य बैठाना जरूरी है। जब आप मैदान में होते है तो खेल पर ध्यान दे और जब आप पढ़ाई कर रहे होते तो उसके बारे में ही सोचे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभिभावकों को संदेश देना चाहता हूं कि पढ़ाई या खेल को लेकर बच्चों पर दबाव न डालें।’’ 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या