नीदरलैंड के हरफनमौला टेन डोइशे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:21 IST

Open in App

शारजाह, 22 अक्टूबर नीदरलैंड के टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी रियान टेन डोइशे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

नीदरलैंड को पहले दौर के मैच में नामीबिया ने हराकर बाहर कर दिया था । श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को औपचारिकता का मैच टेन डोइशे ने नहीं खेला ।

उन्होंने क्रिकेट नीदरलैंड द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ यह कठिन दौरा था लेकिन टीम का हिस्सा रहकर अच्छा लगा । इस टीम का पेशेवरपन और प्रतिबद्धता प्रेरक है । मैं खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट संघ के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं ।’’

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेन डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में एम्सटेलवीन में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया । उन्होंने 33 वनडे में 1541 रन बनाये जबकि 24 टी20 में 533 रन जोड़े । उन्होने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 119 और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या