ढाका: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच पद से हट गये हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 44 वर्षीय मैकेंजी को जुलाई 2018 में सीमित ओवरों की टीम के लिये बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।
उन्होंने गुरुवार को बीसीबी को अपने फैसले से अवगत कराया। मैकेंजी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘हां मैंने त्यागपत्र दे दिया है। इसका एकमात्र कारण परिवार से दूर रहना था। कोविड का यह दौर और कार्यक्रम को देखते हुए अपने युवा परिवार से दूर रहना बहुत मुश्किल था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बांग्लादेश क्रिकेट का हिस्सा बनना बहुत पसंद रहा और हमेशा उसके लिये मेरे दिल में जगह रहेगी। मैं भाग्यशाली था कि मैंने बहुत अच्छे खिलाड़ियों के साथ काम किया।’’
कोरोना की वजह से खत्म हुआ नील मैकेंजी का बांग्लादेश टीम से करार
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने एएफपी को बताया, 'हमारी उनके साथ सफेद गेंद क्रिकेट के लिए प्रतिबद्धता थी।'
उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के प्रकोप से पहले, वह हमारे साथ सभी प्रारूपों में काम करने के लिए सहमत हो गए थे। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में, नए कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ, उन्होंने हमें हाल ही में सूचित किया कि यह उनके लिए वास्तव में मुश्किल हो रहा था।'
'उन्हें अब 14 दिन पहले आना पड़ता और अपने परिवार से दूर बांग्लादेश के साथ भी अधिक समय बिताना पड़ता, जो अब उनके लिए संभव नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'इसलिए वह लाल गेंद या फिर सफेद गेंद क्रिकेट में काम करना चाहते थे। लेकिन हमने महसूस किया कि उनके साथ साझेदीर तोड़ना बेहतर था।'