बांग्लादेश के नईम हसन ने 17 साल की उम्र में पारी में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज 246 पर ढेर

Nayeem Hasan: बांग्लादेश के स्पिनर नईम हसन ने महज 17 साल 356 दिन की उम्र में विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेकर रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 23, 2018 4:25 PM

Open in App

बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे नईम हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट लेते हुए नया इतिहास रच दिया है। 17 साल 356 दिन की उम्र में नईम ये उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नसीम उल घानी के नाम है, जिन्होंने 1958 में जॉर्जटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल 307 दिन की उम्र में ये कमाल किया था। नईम टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं। 

नईम ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 61 रन देकर 5 विकेट झटके और विंडीज को पहली पारी में 246 रन पर समेटते हुए अपनी टीम को 78 रन की बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। 

बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन मोमिनुल हक (120) के शतक की मदद से 324 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के 324 रन के स्कोर के जवाब में विंडीज की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 77 रन तक उसके 4 विकेट गिर गए थे। 

लेकिन इसके बाद शिमरोन हेटमायेर (63) और शेन डाउरिच (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे युवा स्पिनर नईम हसन ने 61 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए विंडीज पारी को जमने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 246 रन पर ढेर हो गई।   

टेस्ट में सबसे कम उम्र में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज

16 साल 307 दिन नसीम-उल-घानी (विंडीज) vs पाकिस्तान, जॉर्जटाउन, 1958

17 साल 260 दिन मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2009

17 साल 356 दिन नईम हसन (बांग्लादेश) vs विंडीज, चट्टगांव, 2018

टॅग्स :बांग्लादेशटेस्ट क्रिकेटवेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या