राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन ड्रेसिंग रूम में अनधिकृत प्रवेश करने के लिए बाहर निकाल दिया गया।
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ईस्ट जोन के चयनकर्ता देवांग गांधी को बंगाल ड्रेसिंग रूम में अनधिकृत प्रवेश के लिए बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी द्वारा बाहर निकाला गया।
ईडन गार्डंस में खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी मैच के लिए सौमेन कर्माकर बीसीसीआई के एंटी-करप्शन अधिकारी हैं।
बंगाल के खिलाड़ियों ने जताया था देवांग गांधी की मौजूदगी की विरोध
ये घटना तब हुई जब मनोज तिवारी समेत बंगाल के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सवाले उठाते हुए एंटी-करप्शन प्रोटोकॉल का हवाला दिया, जिसके मुताबिक, मैच के दौरान केवल चुने हुए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद हो सकते हैं।
मनोज तिवारी ने कहा, 'हमें उस बात का पालन करना होगा जोकि भ्रष्टाचार विरोधी प्रोटोकॉल में निहित है। एक राष्ट्रीय चयनकर्ता बिना इजाजत के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकता। केवल चुने हुए खिलाड़ी और अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में जा सकते हैं।'
बंगाल के पूर्व कप्तान देवांग गांधी, मैदान पर ईस्ट जोने के राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मौजूद थे।