AUS vs NZ: कीवी गेंदबाजों के ‘बाउंसर्स’ से विचलित नहीं हैं नाथन लियोन, कहा...

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 296 रन से जीता। इस दौरान नाथन लियोन ने तेज गेंदबाजों की ओर से हुई बाउंसर्स की बौछार पर अपनी राय रखी है।

By भाषा | Updated: December 16, 2019 15:02 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि पर्थ में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ओर से बाउंसरों की बौछार में कुछ भी अप्रिय नहीं था और आने वाले मैचों में यह और भी अधिक होगा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 296 रन से जीता।

इसके बाद कप्तान टिम पेन ने कहा था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जिस तरह शॉर्टपिच गेंदो की बौछार की, उन्हें ‘बॉडीलाइन’ का अहसास होने लगा। लियोन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसे स्वीकार करना होगा। यह एक चुनौती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेल रहे थे। बाडीलाइन का तो पता नहीं लेकिन शॉर्टपिच गेंदें फेंकना उनकी रणनीति का हिस्सा था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे सामंजस्य बैठा लूंगा। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। कीवी खिलाड़ी अच्छे हैं। उन्होंने कोई छींटाकशी नहीं की और उनके पास विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं।’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमनाथन लायनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या