कैफ ने 'बस ड्राइवर' कहे जाने पर नासिर हुसैन को ऐसे दिया था मजेदार 'जवाब', 15 साल बाद खुलासा

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 325 रन बनाए थे और भारत मुश्किल में घिरा था।

By विनीत कुमार | Updated: February 28, 2018 14:46 IST2018-02-28T14:46:39+5:302018-02-28T14:46:39+5:30

nasser hussain sledged mohammad kaif bus driver in 2002 natwest trophy final at lords | कैफ ने 'बस ड्राइवर' कहे जाने पर नासिर हुसैन को ऐसे दिया था मजेदार 'जवाब', 15 साल बाद खुलासा

Mohammad Kaif

पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया है कि 2002 में खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के कप्तान ने उन्हें 'बस ड्राइवर' कहकर उनका मजाक उड़ाया था। हालांकि, कैफ ने युवराज के साथ उस मैच में शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड की हार में अहम भूमिका निभाते हुए करार जवाब दिया था।

भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए उस फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट जीता था। उस फाइनल में तब के टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली की टी शर्ट लहराने की घटना ने भी खूब चर्चा बटोरी थी।  

कैफ ने यह खुलासा ट्विटर पर एक फैन से उस घटना के बारे में सवाल पूछने पर किया। दरअसल, कैफ के एक फैन ने उनसे ट्वीट कर पूछा, 'आप और युवराज नेटवेस्ट फाइनल में क्या बातें कर रहे थे। क्या किसी इंग्लिश खिलाड़ी ने कोई स्लेजिंग की थी।'


कैफ ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'हां, नासिर हुसैन ने मुझे बस ड्राइवर कहा था। फिर उन्हें शानदार राइड देना का अनुभव मजेदार रहा।' 


इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 325 रन बनाए थे। भारत की ओर से सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने अच्छी शुरुआत की। हलांकि, गांगुली के विकेट के बाद टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद युवराज और मोहम्मद कैफ ने शानदारी साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया।

Open in app