जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, बताया 'हैट-ट्रिक' नहीं क्या है टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे बेहतरीन पल

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए सपना सच होने जैसा है, बताया अपना सर्वश्रेष्ठ पल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2019 9:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैंबुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था

जसप्रीत बुमराह ने अपनी सीमित ओवरों की सफलता को टेस्ट क्रिकेट में भी दोहराते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 13 विकेट झटके, जिसमें एक हैट-ट्रिक भी शामिल थी। 

बुमराह महज 12 टेस्ट मैचों में ही पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने लंबे फॉर्मेट में अपने सबसे बेहतरीन लम्हे का खुलासा किया है। 

बुमराह ने बताया, टेस्ट में सबसे बेहतरीन पल

बुमराह ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने के बाद वह इतने खुश थे कि उन्होंने सोचा कि ये उपलब्धि मुझसे कोई नहीं छीन सकता। 

बुमराह ने कहा, 'मेरे लिए, टेस्ट मैच बड़ी चीज थी, इसलिए अपना पहला टेस्ट विकेट हॉल (पारी में पांच विकेट) लेना, जो मुझे अपनी पहली सीरीज में खेलते हुए जोहांसबर्ग में मिला था...इसलिए मैं खुश था और जिस क्षण मुझे अपना पांचवां विकेट मिला (मुझे ऐसा लगा), अब मुझे पारी में पांच विकेट मिल गए हैं और कोई इसे मुझसे नहीं ले सकता है और वह मेरे टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ क्षण था।'

अपने शुरुआती दिनों में सीमित ओवर गेंदबाज के तौर पर चर्चित बुमराह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी सफलता हासिल करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। 

टेस्ट डेब्यू करना सपना सच होने जैसा: बुमराह

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट बहुत महत्वपूर्ण था और मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था और ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जिन्होंने सिर्फ वनडे और टी20 खेला है। मैंने टेस्ट क्रिकेट को बहुत महत्व दिया...मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ना चाहता था।'

बुमराह ने कहा, 'मुझे यकीन था कि मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा किया है, इसलिए मैं उसे टेस्ट मैचों में भी दोहरा सकता हूं। ये यात्रा अभी शुरू हुई है, अभी सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं...जब मैंने दो साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, तो ये सपना सच होने जैसा था।'

बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, अब वह 2 अक्टूबर से इसी टीम के खिलाफ विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से वापसी करेंगे।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहटेस्ट क्रिकेटभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या