PSL के पहले मैच में चमके संगकारा और शोएब मलिक, मुल्तान ने पेशावर जल्मी को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में मुल्तान ने पेशावर जल्मी को 7 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 23, 2018 17:50 IST

Open in App

पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में पहली बार खेल रही मुल्तान सुल्तांस ने पिछले चैंपियन पेशावर जल्मी को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गत चैंपियन पेशावर जल्मी ने मोहम्मद हफीज (59) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने कुमार संगकारा (57) की हाफ सेंचुरी और शोएब मलिक (42) के शानदार बैटिंग की बदौलत जीत का लक्ष्य 19.1 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पेशावर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 रन के स्कोर पर ही उसका पहला विकेट कामरान अकमल (0) के रूप में गिर गया। 22 के स्कोर पर तमीम इकबाल (11) भी आउट हो गए। 57 के स्कोर पर ड्वेन स्थिम (24) के रूप में तीसरा विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने एक छोर से शानदार बैटिंग की। 

हफीज ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। हफीज के अलावा पेशावर के लिए निचले क्रम पर डेरेन सैमी ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 रन की आतिशी पारी खेली। इसकी बदौलत पेशावर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

जीत के लिए मिले 151 रन के जवाब में मुल्तान का पहला विकेट भी 7 रन के स्कोर पर अहमद शहजाद (0) के रूप में गिर गया। लेकिन इसके बाद कुमार संगकारा (57) और शोएब मलिक (42)  ने शानदार पारियां खेलते हुए 5 गेंदें बाकी रहते ही मुल्तान को उसके पहले पीएसएल मैच में 7 विकेट से जीत दिला दी।

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या