PSL: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

By मनाली रस्तोगी | Published: February 28, 2022 11:10 AM2022-02-28T11:10:33+5:302022-02-28T11:11:49+5:30

Shaheen Afridi Becomes Youngest Captain To Win T20 League Pakistan Super League | PSL: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान

PSL: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान बन गए हैंअफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से शिकस्त दी

लाहौर: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे कम उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में शाहीन अफरीदी महज 21 साल की उम्र में टी20 लीग जीतने वाले कप्तान बने हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अफरीदी से पहले साल 2012 में 22 साल 240 दिन की उम्र में सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग का खिताब दिलाया था। वहीं, रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस को 26 साल की उम्र में आईपीएल का चैंपियन बनाया था। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इसमें अफरीदी के नेतृत्व में उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिजवान की टीम 138 रन पर सिमट गई। 

बता दें कि किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने कभी किसी स्तर पर कप्तानी नहीं की थी, लाहौर फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में अफरीदी की नियुक्ति पीएसएल की शुरुआत से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आश्चर्य था। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने साबित कर दिया कि लाहौर प्रबंधन ने सही निर्णय लिया था। यहां तक ​​​​कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शाहीन के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी ने भी ने इस समय उन्हें कप्तान नियुक्त करने के फैसले का समर्थन नहीं किया था और उन्हें जिम्मेदारी स्वीकार करने के खिलाफ सलाह दी थी। शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हां मैंने उनसे कहा था कि अभी जिम्मेदारी न लें लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे करना चाहते हैं और दबाव को संभाल सकते हैं।'

Open in app