श्रीलंका के ओपनर उपुल थरंगा ने रविवार को तीसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ 95 रन की शानदार पारी खेली। थरंगा ने मैदान के चारों तरफ आक्रामक शॉट लगाए लेकिन बदकिस्मत रहे कि शतक से महज 5 रन से चूक गए। वह 82 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए। थरंगा ने अपनी इस पारी के दौरान 2017 में वनडे में 1000 रन पूरे किए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली और रोहित के बाद दुनिया के तीसरे और श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए। थरंगा ने ये उपलब्धि इस साल खेले अपने 25 वनडे मैचों में ही हासिल कर ली है।
धोनी की फुर्ती ने थरंगा को लौटाया पविलियनथरंगा पारी के 28वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर बीट हुए और विकेटों के पीछे बड़ी फुर्ती से धोनी ने गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि ये बड़ा ही करीबी मामला और थर्ड अंपायर को भी इस निर्णय को लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि थरंगा का पैर एकदम क्रीज के पास दिख रहा था। थर्ड अंपायर ने अपने निर्णय में थरंगा को आउट करार दिया।
सोशल मीडिया पर धोनी की तारीफ के बंधे पुलथरंगा को स्टम्पिंग करके सोशल मीडिया पर धोनी को फैंस का वाहवाही मिलने लगी और धोनी की कमाल की विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ हुई। फैंस ने धोनी की इस शानदार स्टम्पिंग पर कुछ ऐसे कॉमेंट्स किए।
हालांकि कुछ फैंस ने थरंगा को स्टम्पिंग दिए जाने के फैसले की आलोचना भी की और इसके लिए बीसीसीआई तक को जिम्मेदार ठहरा दिया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। श्रीलंका ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था जबकि भारत ने दूसरा वनडे 141 रन से जीता था।