एमएस धोनी नहीं लेंगे IPL 2020 तक संन्यास, खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप: रिपोर्ट

MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को भले ही बीसीसीआई अनुबंध नहीं मिला है, लेकिन वह संन्यास नहीं लेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2020 3:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देरिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी आईपीएल 2020 तक संन्यास नहीं लेंगेबीसीसीआई अनुबंध नहीं मिलने के बावजूद धोनी भारत के लिए खेल सकते हैं

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है। इससे छह महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले धोनी के इंटरनेशनल करियर के समाप्त होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेलने के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं।

लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी भले ही बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन इसका धोनी के टीम इंडिया में भविष्य से कुछ लेनादेना नहीं है और ये स्टार विकेटकीपर अब भी टीम इंडिया के लिए खेल सकता है।

धोनी अब भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं: रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'इसका (बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में नाम नहीं आने) ये मतलब नहीं है कि भविष्य में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।'

रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट से पिछले छह महीनों से दूर रहने की वजह से ही धोनी बीसीसीआई अनुबंध में शामिल होने की पात्रता पूरी नहीं कर पाए।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी आईपीएल 2020 के खत्म होने से पहले संन्यास नहीं लेंगे और इसके बाद वह फिर से टीम इंडिया के लिए खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ता उनके आईपीएल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के तौर पर उनके नाम पर विचार कर सकते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, 'ये फिर चनयकर्ताओं और व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। क्या हो अगर वह (धोनी) सीएसके को अकेले ही आईपीएल फाइनल जिता दें? क्या ये मायने नहीं रखेगा? लोगों को मतलब निकालना बंद करना देना चाहिए, अनुबंध से उनका नाम बाहर होने का कोई मतलब नहीं है।'

हरभजन सिंह ने भी नहीं लिया संन्यास

धोनी एकमात्र ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने सक्रिय नहीं होने के बावजूद अब तक संन्यास नहीं लिया है। हरभजन सिंह इसके एक और उदाहरण हैं। ये स्टार ऑफ स्पिनर भारत के लिए आखिरी बार 2015-16 में खेला था और उसक बाद से केवल आईपीएल में खेला है। 

इस अधिकारी ने कहा, 'हरभजन भी 2015-16 से नहीं खेले हैं। उन्होंने भी अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। कोई उनसे नहीं पूछना चाहता कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया है। शायद धोनी ज्यादा बड़ी सुर्खियां बनाते हैं और लोगों को सुर्खियां पसंद हैं।'

इस अधिकारी ने कहा, 'संन्यास का फैसला, फिर चाहे वह धोनी या हरभजन या कोई अन्य क्रिकेटर, बहुत ही निजी फैसला है। किसी भी खिलाड़ी को चुनना या बाहर करना चयन समिति का फैसला है। धोनी फिर से वनडे में नहीं खेलेंगे। तो वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा कैसे हो सकते हैं?'

इस अधिकारी ने कहा कि शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी भी बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं। अधिकारी ने कहा कि धोनी उन खिलाड़ियों में से नहीं हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। 

टॅग्स :एमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआईहरभजन सिंहआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या