पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर को बताया नंबर-1, जानिए टॉप-5 में किसे दिया क्या स्थान?

मोहम्मद यूसुफ से एक फैन ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा था जिसके बाद उन्होंने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों की सूची जारी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 03, 2020 8:34 PM

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर को अपना सबसे पसंदीदा बल्लेबाज बताया है। यूसुफ ने एक प्रशंसक को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर ये लिस्ट जारी की है।

पाकिस्तान के लिए महान बल्लेबाज से फैन ने ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा और सचिन में से किसी एक को नंबर-1 बल्लेबाज चुनने को कहा था, जिसके जवाब में यूसुफ ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले तेंदुलकर का नाम लिया।

जानिए किसे दी कौन सी रैंकिंग:टॉप-1 : सचिन तेंदुलकरटॉप-2 : ब्रायन लाराटॉप-3 : रिकी पोंटिंगटॉप-4 : जैक्स कैलिसटॉप-5 : कुमार संगाकारा

तेंदुलकर के प्रदर्शन पर नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मोहम्मद यूसुफ इन दिनों अपने घर में हैं। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पाकिस्तान के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकरकुमार संगकाराब्रायन लारारिकी पोंटिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या