मैच के दौरान मैदान पर गेंद की जगह बिल्ली का पीछा करने लगा खिलाड़ी, वीडियो वायरल

Pakistan vs South Africa, 2nd Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच के बीच मैदान पर एक बिल्ली आ गई। बिल्ली के मैदान पर आने से खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक का माहौल भी बन गया।

By अमित कुमार | Published: February 07, 2021 9:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है।सोशल मीडिया पर क्रिकेट के मैदान पर आए इस बिल्ली का वीडियो खूब वायरल हो रही है।

PAK vs RSA, 2nd Test, South Africa tour of Pakistan, 2021: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक बिल्ली आ गई। पारी के 21 वें ओवर के बाद एक बिल्ली मैदान पर आ गई थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली मैदान से बिल्ली को बाहर भगाते नजर आए। 

सोशल मीडिया पर अजहर अली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के 370 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। मार्कराम (59) और वान डेर डुसेन (48) दोनों दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे हुए थे जिससे टीम ने एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। 

दोनों दूसरे विकेट के लिए अब तक 94 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पहला टेस्ट सात विकेट से गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18 साल से पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला नहीं गंवाई है और अंतिम दिन बल्लेबाजी की अनुकूल दिख रही पिच पर उसे जीत के लिए 243 और रन की जरूरत है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले अपने करियर का पहला नाबाद शतक जड़ा और नौमान अली के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 370 रन का लक्ष्य दिया। 

रिजवान ने 204 गेंद में 15 चौकों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 201 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान ने 272 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने डीन एल्गर (17) का विकेट गंवाकर चाय तक एक विकेट पर 37 रन बनाए। एल्गर ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमअजहर अलीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या