PCB ICC T20 World Cup 2024: आजम होंगे खेवनहार, टी20 विश्व कप में दिखाएंगे दमखम, पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज को रिलीज किया

PCB ICC T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2024 06:10 PM2024-05-22T18:10:25+5:302024-05-22T18:11:34+5:30

PCB ICC T20 World Cup 2024 babar Azam captain show his strength Pakistan released fast bowler Hasan Ali from team | PCB ICC T20 World Cup 2024: आजम होंगे खेवनहार, टी20 विश्व कप में दिखाएंगे दमखम, पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज को रिलीज किया

file photo

googleNewsNext
HighlightsPCB ICC T20 World Cup 2024: मोहसिन नकवी ने टी20 टीम की कमान फिर सौंपी है।PCB ICC T20 World Cup 2024: मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापिस ले लिया।PCB ICC T20 World Cup 2024: कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अनुभव का फायदा टीम को होगा।

PCB ICC T20 World Cup 2024: जांचे और परखे बाबर आजम की टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान के कप्तान के रूप में वापसी पिछले 18 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट में आये भारी बदलावों की अगली कड़ी है, लेकिन यह चैम्पियन बल्लेबाज टीम की सफलता की कुंजी साबित हो सकता है। नवंबर 2022 में इंग्लैंड से टी20 विश्व कप फाइनल में बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चार अध्यक्ष बदले, चयन समिति बदली गई और शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा। अब सीमित ओवरों के प्रारूप के लिये टीम को गैरी कर्स्टन के रूप में नया कोच मिला है। पाकिस्तान ने एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।

भारत में पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के बाद बाबर ने जका अशरफ के पीसीबी प्रमुख रहते सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब उन्हें नये अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 टीम की कमान फिर सौंपी है। हरफनमौला इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापिस ले लिया।

चूंकि कैरेबियाई प्रीमियर लीग में उनके अनुभव का फायदा टीम को वेस्टइंडीज में होगा। अप्रत्याशित प्रदर्शन करने में सक्षम पाकिस्तानी टीम का टी20 विश्व कप में अच्छा अतीत रहा है । यह तीन बार फाइनल में पहुंचा और 2009 में खिताब जीतने के अलावा तीन अन्य बार सेमीफाइनल तक पहुंचा है । कर्स्टन के गुरूमंत्र पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अमल करना शुरू कर दिया है ।

अफरीदी ने पीसीबी के एक पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ गैरी ने हमसे कहा है कि अपनी जर्सी के पीछे लिखे नाम के लिये नहीं बल्कि शर्ट के सामने लगे बैज के लिये खेलो । मैं इसे भूल नहीं पाऊंगा ।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं जो न्यूयॉर्क में 34000 की क्षमता वाले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा ।

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली को टीम से रिलीज किया

पाकिस्तान ने बुधवार को तेज गेंदबाज हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले टी20 मैच से पूर्व टीम से रिलीज कर दिया । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं लिहाजा हसन को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है ।

हसन को हारिस के कवर के तौर पर 18 सदस्यीय टीम में चुना गया था । हारिस फरवरी से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं । हसन ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेला लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे । पाकिस्तान ने अभी तक अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम नहीं चुनी है ।

Open in app