बारबाडोस, 26 अगस्त: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी किफायती गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया है। इरफान ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ एक रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि इरफान की इस बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम 6 विकेट से मैच हार गई।
लेकिन अपने 4 ओवर के स्पैल में इरफान ने सिर्फ एक रन देते हुए टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे किफायती स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड बना दिया। इरफान ने अपने इस घातक स्पैल में क्रिस गेल और इविन लुइस के विकेट भी झटक लिए।
एक समय तो इरफान ने अपने 4 ओवर के स्पैल में लगातार 23 गेंदें बिना रन खर्च किए फेंक दी थी लेकिन उनकी आखिरी गेंद पर एक रन बन गया। लेकिन उनकी गेंदबाजी का आंकड़ा 4-3-1-2 के साथ टी20 इतिहास का सबसे किफायती आंकड़ा बन गया।
लेकिन इरफान का ये कमाल का स्पैल बारबाडोस को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ और सेंट किट्स ने ब्रैंडन किंग (60) के अर्धशतक की बदौलत जीत के लिए मिला 148 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इरफान ने सेंट किट्स के दो विकेट 7 रन पर गिरा दिए थे लेकिन किंग ने तीसरे विकेट के लिए डेवोन थॉमस (32) के साथ 88 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। किंग ने 49 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली जबकि थॉमस ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी की मदद से सेंट किट्स ने मैच 7 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले बारबाडोस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। बारबाडोस के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से बारबाडोस बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। सेंट किट्स के लिए बेन कटिंग एंटन डेविच ने 2-2 और शेल्डन कॉर्टेल ने एक विकेट लिया।