मोहम्मद हफीज की कोरोना रिपोर्ट को लेकर कंफ्यूजन जारी, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पॉजिटव, निगेविट, पॉजिटिव, सब 72 घंटों में'

Mohammad Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की कोरोना रिपोर्ट को लेकर बरकरार कंफ्यूजन की स्थिति पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि कंफ्यूजन पाकिस्तान क्रिकेट का पर्याय है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2020 8:42 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की कोरोना रिपोर्ट 72 घंटों के अंदर तीन बार अलग आ चुकी हैहफीज की रिपोर्ट को लेकर जारी कंफ्यूजन के बीच आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताते हुए किया कमेंट

इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी शामिल हैं। जहां बाकी क्रिकेटरों का परिणाम स्पष्ट है, तो वहीं हफीज के टेस्ट परिणाम को लेकर रहस्य बरकरार है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा हफीज को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के दूसरे दिन ऑलराउंडर ने एक अलग लैब में एक और टेस्ट कराया और खुद को निगेटिव घोषित कर दिया। हालांकि खुद से कहीं और टेस्ट करवाने के लिए बोर्ड अधिकारियों ने हफीज की आलोचना भी की। लेकिन अब पीसीबी द्वारा दोबारा कराए गए टेस्ट में भी हफीज की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

आकाश चोपड़ा ने हफीज की कोरोना रिपोर्ट की कंफ्यूजन पर पूछा सवाल

ऐसे में हफीज जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जांच रिपोर्ट को लेकर जारी कंफ्यूजन से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हफीज को लेकर जारी इस पूरे विवाद पर ट्वीट किया, 'अरे यार...कंफ्यूजन पाकिस्तान क्रिकेट का पर्याय है लेकिन ये इसे एक नए स्तर पर लेकर जा रहा है। पॉजिटव, निगेविट, पॉजिटिव, सब 72 घंटों में।' 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक पीसीबी सूत्र ने स्थिति पर कहा, 'यह बोर्ड के लिए बहुत ही पेचीदा स्थिति है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह के पहले टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले 10 खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट का परिणाम क्या होगा।'

हफीज का बचाव करते हुए सूत्र ने कहा, 'इसीलिए उन्होंने एहतियाती उपाय के तौर पर निजी तौर पर दूसरा परीक्षण किया। अधिकारियों को शर्मिंदा करने का उनका कोई इरादा नहीं था।'

हफीज का दूसरा टेस्ट करवाने का फैसला पीसीबी को पसंद नहीं आया है और वह नियमों के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हफीज और पीसीबी कब कोविड टेस्ट को लेकर जारी कंफ्यूजन दूर करते हैं।

पाकिस्तान टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 28 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी।

टॅग्स :मोहम्मद हफीजआकाश चोपड़ापाकिस्तान क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या