इंग्लैंड दौरे के लिए उपब्लध रहेंगे मोहम्मद आमिर, कोच ने बताया रणनीति का हिस्सा

आमिर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले इस दौरे से हट गये थे लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये खुद को उपलब्ध रखा है। वकार ने उनकी वापसी का स्वागत किया..

By भाषा | Updated: July 21, 2020 20:50 IST

Open in App

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने मंगलवार को कहा कि मोहम्मद आमिर के पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने उन्हें बहुत आहत किया था लेकिन अब वह इससे उबर गये हैं और वह इस तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम की भावी योजनाओं का अहम हिस्सा मानते हैं।

वकार ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘आमिर अब भी भविष्य की हमारी योजनाओं का हिस्सा है क्योंकि वह अनुभवी है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है, पाकिस्तान के लिये मैच जीत सकता है तो हम उसका उपयोग करना चाहेंगे। अगले साल हमें विश्व कप में भी खेलना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो मैं काफी आहत हुआ था लेकिन हमें आगे के बारे में सोचना होता है और वह करना होता है जो टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में हो।’’

वकार ने हारिस रऊफ की जगह आमिर को टीम में शामिल करने के फैसले को सही करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आमिर को इसलिए बुलाया क्योंकि सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये वह हमारी रणनीति का हिस्सा है। हमें लगता है कि गेंदबाजों का आकलन करने का यह सबसे उपयुक्त समय है। यह केवल इस श्रृंखला से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर भी किया गया है जिसमें विश्व कप भी शामिल है।’’

टॅग्स :वकार यूनिसपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीममोहम्मद आमिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या