एबी डिविलियर्स खेल रहे हैं अपनी आखिरी सीरीज? इस कमेंटेटर के बयान से मची खलबली

डिविलियर्स के नाम 110 टेस्ट मैचों में आठ हजार से ज्यादा रन हैं। इसमें 21 शतक और 42 अर्धशतक हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 15:24 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। डिविलियर्स फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं। डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली में उन्होंने शानदार 71 रनों की पारी भी खेली। इसके बावजूद उनके इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

डिविलियर्स लेंगे संन्यास?

दरअसल, यह अटकलें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मैच में कॉमेंट्री कर रहे माइक हेसमैन के एक बयान से शुरू हुईं। माइक हेसमैन ने मैच के दूसरे दिन कॉमेंट्री के दौरान कहा, यह एबी डिविलियर्स के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम या फिर खुद डिविलियर्स की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले साल भी लगी थी अटकलें

पिछले साल भी डिविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर खूब अटकलें लगी थी। तब यह खबरें आई थीं कि डिविलियर्स इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण 2016 से ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे हैं। संन्यास को लेकर उन्होंने 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका' के अधिकारियों से पिछले साल अगस्त में बात भी की थी। (और पढ़ें- केन विलियम्सन का शतक बेकार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में इंग्लैंड से मिली 4 रन से हार)

डिविलियर्स के नाम 110 टेस्ट मैचों में आठ हजार से ज्यादा रन हैं। इसमें 21 शतक और 42 अर्धशतक हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो डिविलियर्स ने 228 मैचों में 25 शतक और 53 अर्धशतकों की मदद से 9577 रन बनाए हैं।   

टॅग्स :एबी डिविलियर्सटेस्ट क्रिकेटदक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या