Highlightsघरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुच्चेरी के लिये खेल चुके हैं।नौ लिस्ट ए मैचों में 14 और तीन टी20 में तीन विकेट ले चुके हैं। कंडीशनिंग स्टाफ की देखरेख में टीम के साथ ही रहेंगे।
MI IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने बृहस्पतिवार को लेग स्पिनर रघु शर्मा को चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह टीम में शामिल किया। पुथुर मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। केरल के बायें हाथ के स्पिनर पुथुर दोनों पिंडलियों में हड्डी के तनाव के कारण बाहर हो गए हैं। 31 वर्ष के शर्मा मुंबई की सहयोगी गेंदबाजी ईकाई का हिस्सा हैं जो अब मुख्य टीम से जुड़ेंगे। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुच्चेरी के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.59 की औसत से 57 विकेट लिये हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर सात विकेट था ।
इसके अलावा नौ लिस्ट ए मैचों में 14 और तीन टी20 में तीन विकेट ले चुके हैं। अपने पहले आईपीएल सत्र में छह विकेट लेकर प्रभावित करने वाले पुथुर मुंबई इंडियंस के मेडिकल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग स्टाफ की देखरेख में टीम के साथ ही रहेंगे।