मयंक मार्कंडे की घातक गेंदबाजी, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी से रौंदते हुए सीरीज जीती

Mayank Markande: 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत-ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट में इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रन से दी शिकस्त

By भाषा | Updated: February 15, 2019 18:38 IST

Open in App

मैसूर, 15 फरवरी: लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के पांच विकेट सहित धीमी गति के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड लायंस को दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच में पारी और 68 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

मार्कंडे ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना ने 40 रन देकर दो विकेट निकाले। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम, तेज गेंदबाज वरुण एरॉन और नवदीप सैनी ने एक एक विकेट लिया और फॉलोऑन के लिये उतरी इंग्लैंड लायन्स की टीम को दूसरी पारी में 180 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी।

भारत ए ने अभिमन्यु ईश्वरन के 117 और लोकेश राहुल के 81 रन की मदद से पहली पारी में 392 रन बनाये थे। इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 144 रन पर ढेर हो गयी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा। 

लायंस ने तीसरे दिन सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे बढ़़ायी लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाये।लायंस के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बेन डकेट ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि लुई ग्रेगरी ने 44 रन का योगदान दिया। 

भारत ए ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था।

टॅग्स :मयंक मार्कंडेभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या