...जब 6 छक्के ठोकने के बाद युवराज सिंह पर उठे सवाल, मैच रैफरी ने चेक किया था बल्ला

ये वाकया टी20 विश्व कप-2007 का है, जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 19, 2020 14:39 IST2020-04-19T14:39:33+5:302020-04-19T14:39:33+5:30

Match Referee had checked my bat after T20 World Cup 2007 semi-final against Australia | ...जब 6 छक्के ठोकने के बाद युवराज सिंह पर उठे सवाल, मैच रैफरी ने चेक किया था बल्ला

...जब 6 छक्के ठोकने के बाद युवराज सिंह पर उठे सवाल, मैच रैफरी ने चेक किया था बल्ला

Highlightsटी20 विश्व कप-2007 में युवराज सिंह ने जड़े थे लगातार 6 छक्के।बल्ले पर उठने लगे थे सवाल, रैफरी ने चेक तक किया।

युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप के दौरान जब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे तो उनके बल्ले पर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद मैच रैफरी ने उनके बल्ले की जांच की थी। 

युवराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान इस वाकये को याद करते हुए बताया, ‘‘उस समय ऑस्ट्रेलियाई कोच मेरे पास आया था और मेरे से पूछा था कि क्या मेरे बल्ले के पीछे फाइबर लगा है और क्या यह वैध है।’’ 

युवराज ने कहा, ‘‘यहां तक कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी मेरे से पूछा कि हमारे बल्ले कौन बनाता है? इसलिए मैच रैफरी ने भी मेरे बल्ले की जांच की, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह बल्ला मेरे लिए विशेष था। मैं इससे पहले बल्ले के साथ ऐसे कभी नहीं खेला। वह बल्ला और 2011 विश्व कप का बल्ला विशेष थे।’’ 

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app