मशरफे मुर्तजा ने छोड़ी बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार संभालेंगे टीम की कमान

मशरफे मुर्तजा ने कहा कि मैं बांग्लादेश के वनडे टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा।

By सुमित राय | Published: March 5, 2020 03:50 PM2020-03-05T15:50:16+5:302020-03-05T16:23:32+5:30

Mashrafe Mortaza steps down as Bangladesh ODI captain | मशरफे मुर्तजा ने छोड़ी बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार संभालेंगे टीम की कमान

मशरफे मुर्तजा ने अपनी कप्तानी में 57 मैचों में 25 मैचों में बांग्लादेश को जीत दिलाई है। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।मुर्तजा ने बताया कि जिम्मबावे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। मुर्तजा ने बताया कि जिम्मबाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच होगा। बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए विश्व कप के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे।

मशरफे मुर्तजा ने साल 2010 में टीम की कमान संभाली थी और 9 सालों में उन्होंने 57 वनडे मैचों में कप्तानी की और टीम को 25 मैचों में जीत दिलाई, जबकि उनकी टीम को 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला।

मशरफे मुर्तजा ने कहा कि मैं बांग्लादेश के वनडे टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा, अगर मुझे कोई अवसर मिलता है। अगले कप्तान को मेरी शुभकामनाएं। मेरा मानना है कि टीम का नया कप्तान हमारी टीम को अगले स्तर पर ले जाएगा। यदि मुझे कोई अवसर मिलता है तो मैं अपने अनुभवों के साथ उनकी मदद करने की कोशिश करता रहूंगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि हर खिलाड़ी को अपने भविष्य के बारे में फैसला करने के लिए मौका मिलना चाहिए जो कि उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। भले ही उस खिलाड़ी ने पांच मैच ही क्यों न खेले हों उसे भी समय दिया जाना चाहिए। कोई भी निर्णय लेने के लिए मिलने वाला समय काफी अहम होता है।'

Open in app