दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, पर बंगाल ने पूरे सीजन के लिए बनाया कप्तान

पिछले कई सीजन में ये पहली बार है जब इतनी जल्दी पूरे सीजन के लिए बंगाल के कप्तान का नाम तय किया गया है।

By विनीत कुमार | Updated: July 28, 2018 15:49 IST

Open in App

कोलकाता, 28 जुलाई: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से बाहर चल रहे और इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुने गए मनोज तिवारी को 2018-19 के घरेलू सत्र के लिए बंगाल की टीम ने अपना कप्तान बनाया है। बंगाल के पूर्व खिलाड़ी पलाश नंदी की अध्यक्षता वाले नये चयन समिति ने शुक्रवार को बैठक के बाद 31 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जो संभवत: इस साल बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस बैठक में मनोज तिवारी भी कोच सैराज बहुतुले के साथ मौजूद थे। चयन समिति की बैठक के बाद मनोज तिवारी ने कहा, 'दलीप ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने से मैं निराश हूं लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी में लौटाना चाहता हूं। बंगाल की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है और में चुनौती लेने के लिए तैयार हूं।'     

पिछले कई सीजन में ये पहली बार है जब इतनी जल्दी पूरे सीजन के लिए बंगाल के कप्तान का नाम तय किया गया है। इस टीम में भारत के लिए खेलने वाले रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। हालांकि, साहा फिलहाल कंधे की चोट से पीड़ित हैं और अगले महीने उनका ऑपरेशन होना है।

टीम इस प्रकार है- मनोज तिवारी (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, अशोक डिंडा, सुदीप चटर्जी, अभिषेक रमन, कौशिक घोष, अभिमन्यु ईश्वरन, विवेक सिंह, पूरब जोशी, अनुस्तुप मजूमदार, ऋटिक चटर्जी, सात्यकी दत्ता, सुमंता गुप्ता, बी अमित, श्रीवत्स गोस्वामी, शायन शेखर मंडल, आयन भट्टाचार्जी, आमिर गनी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, प्रयास रॉय बर्मन, शाहबाज अहमद, इशान पोरेल, अलोक प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, शायन घोष, कनिष्क सेठ, अमित कुयेला, वीर प्रताप सिंह, ऋट्विक रॉय चौधरी, प्रीतम चक्रवर्ती 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :मनोज तिवारीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या