जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे

By भाषा | Updated: August 11, 2021 13:04 IST

Open in App

श्रीनगर, 11 अगस्त उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में मुख्य अतिथि होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार उपराज्यपाल यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

उपराज्यपाल के सलाहकार आर आर भटनागर जम्मू के एमए स्टेडियम में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जम्मू, श्रीनगर के महापौर और डीडीसी अध्यक्ष अपने-अपने शहरों में मुख्य समारोह में शामिल होंगे। डीडीसी अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में समारोह की अध्यक्षता करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंडों में समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि नगरपालिका समितियों और परिषदों के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या