इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज ने कहा, वह अब अमेरिका के लिए खेलने पर करेंगे विचार, जानिए वजह

Liam Plunkett: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2019 विजेता टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि वह अमेरिका के लिए खेलने को लेकर उत्सुक हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 03, 2020 8:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देलियाम प्लंकेट पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने के बाद से उसके लिए नहीं खेले हैंप्लंकेट की पत्नी अमेरिनक हैं, ऐसे में वह यूएस की टीम से खेलने पर कर रहे हैं विचार

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने खुलासा किया है कि वह भविष्य में अमेरिका के लिए खेलने पर विचार करेंगे। प्लंकेट पिछले साल इंग्लैंड टीम को पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने में मदद करने के बाद से ही टीम से बाहर हैं। 

साथ ही इस 35 वर्षीय गेंदबाज को कोरोना वायरल लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग के लिए लौटने के लिए घोषित इंग्लैंड के 55 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिली है। 

लियाम प्लंकेट ने दिए अमेरिका में बसने के संकेत

प्लंकेट की पत्नी अमेरिकन हैं और उनके इंग्लैंड टीम में अपने भविष्य को लेकर चीजें साफ नहीं होने पर अमेरिका में ही बस जाने की उम्मीद है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लंकेट ने बीबीसी से कहा, 'वहां क्रिकेट की गतिविधियों से जुड़ना बेहतरीन होगा।'

प्लंकेट ने कहा, 'मेरे बच्चे अमेरिकन हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें ये बताना शानदार होगा कि मैं इंग्लैंड और अमेरिका के लिए खेला।'

वैसे तो अमेरिका को 2019 में वनडे इंटरनेशनल का दर्जा मिल गया था लेकिन प्लंकेट को उसके लिए खेलने की वैधता हासिल करने के लिए वहां तीन साल निवास की अवधि पूरी करनी होगी।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं अंग्रेज हूं और हमेशा अंग्रेज ही रहूंगा, लेकिन अगर मैं अब भी फिट हूं और उच्चतम स्तर पर खेलने का कोई अवसर है तो मैं इसे क्यों छोड़ूंगा।'

प्लंकेट ने कहा, 'अगर मैं वहां जाता हूं और अमेरिकी नागरिक बन जाता हूं, या मुझे ग्रीन कार्ड मिल जाता है, तो मैं विकास में मदद कर सकता हूं, खासतौर पर ऐसा शख्स जिसने इंग्लैंड के साथ अभी करियर खत्म ही किया है। ऐसे में उससे जुड़ना बेहतरीन होगा।'

2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू करने वाले लियाम प्लंकेट ने अब तक 13 टेस्ट में 41 विकेट 89 वनडे में 135 विकेट और 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट झटके हैं।

टॅग्स :लियाम प्लंकेटइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या