लसिथ मलिंगा को सचिन ने मजेदार अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा, 'बाल को नहीं बॉल को देखो'

Lasith Maling: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 28 अगस्त को 35 साल के हो गए, सचिन ने मजेदार अंदाज में किया विश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 28, 2018 16:49 IST

Open in App

नई दिल्ली, 28 अगस्त: लंबे समय से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब रहे श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा मंगलवार को 35 साल के हो गए। इस स्टार गेंदबाज को दुनिया भर के फैंस से जन्मदिन की शुभकामनाओं के बीच एक खास शुभकामना संदेश मिला। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मलिंगा को उनके 35वें जन्मदिन पर मजाकिया अंदाज में विश किया।

सचिन ने ट्विटर पर मलिंगा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब लसिथ मलिंगा के खिलाफ बैटिंग की बात आती थी, तो मैंने हमेशा कहा...बाल को नहीं, बॉल को देखो। हैपी बर्थडे मेरे दोस्त।'

सचिन और मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेल चुके हैं। वर्तमान में श्रीलंका की नेशनल टीम से बाहर चल रहे मलिंगा को उनकी खतरनाक यॉर्कर और अनऑर्थोडॉक्स स्टाइल गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उनकी गेंदबाजी अक्सर दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को चकमा दे देती है और वे उनकी यॉर्कर पर बोल्ड हो जाया करते हैं। 

वनडे और टी20 इंटरनेशनल में उनका गेंदबाजी औसत हैरान करने वाला है। उन्होंने 204 वनडे में 28.92 की औसत से 301 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.77 की औसत से 68 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 30 टेस्ट में 101 विकेट लिए हैं।

मलिंगा ने अपना टेस्ट डेब्यू 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वनडे डेब्यू उसी साल यूएई के खिलाफ किया था। श्रीलंका के लिए आखिरी बार सात महीने पहले खेले मलिंगा को 2018 आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था। आईपीएल सीजन-11 नीलामी में नहीं बिकने के बाद मलिंगा ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में जुड़ गए।

मलिंगा ने 2007 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लिए थे, वह वनडे में ये कारनाम करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। इस हैट-ट्रिक के अलावा मलिंगा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया और कीनिया के खिलाफ दो और हैट-ट्रिक भी लीं हैं।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरलसिथ मलिंगा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या