KXIP Vs SRH: पंजाब ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, हैदराबाद को 6 विकेट के हराया

Kings XI Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Live Streaming: किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 9, 2019 00:06 IST

Open in App

केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। किंग्स इलेवन पंजाब की 6 मैचों में यह चौथी जीत है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में यह तीसरी हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) की शानदार पारी की बदौलत 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। 151 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया और केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी ने टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने संभाली। वहीं पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी। टीम में एंड्रयू टाय और मुरुगन अश्विन की जगह मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को शामिल किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुर्रन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।

टॅग्स :आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाबभुवनेश्वर कुमाररविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या