नेपाल के 15 साल के क्रिकेटर ने वनडे में अर्धशतक ठोक मचाया धमाल, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kushal Malla: नेपाल के 15 साल के क्रिकेटर कुशाल मल्ला ने महज 15 साल 340 दिन की उम्र में वनडे अर्धशतक जड़कर रच इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 9, 2020 09:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देनेपाल के कुशाल मल्ला ने 15 साल 340 दिन की उम्र में वनडे अर्धशतक जड़ किया कमालमल्ला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने

नेपाल के युवा बल्लेबाज कुशाल मल्ला (Kushal Malla) ने शनिवार को वनडे अर्धशतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। कुशाल 15 साल 340 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। मल्ला ने ये उपलब्धि आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में अमेरिका के खिलाफ हासिल की। 

कुशाल मल्ला ने अर्धशतक जड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल के ही रोहित पाउडेल (Rohit Paudel) के नाम था, जिन्होंने 16 साल 146 दिन की उम्र में पिछले साल यूएई के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो उन्होंने 16 साल 213 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ 59 रन की पारी खेलते हुए बनाया था।

कुशाल मल्ला ने शानदार बैटिंग से दिलाई नेपाल को जीत

कुशाल मल्ला ने अमेरिका के खिलाफ 51 गेंदों में 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नेपाल की 35 रन से जीत में अहम योगदान दिया। 

मल्ला जब बैटिंग के लिए उतरे तो नेपाली टीम 49/5 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी, लेकिन उन्होंने बिनोद भंडारी के साथ छठे विकेट के लिए 14.3 ओवरों में ही 84 रन की साझेदारी करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया।

टॅग्स :नेपालवनडेसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या