IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: भारतीय बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अपने पिता की याद में भावुक हो गये। पंड्या के पिता का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था।
तीस साल के क्रुणाल को मैच से पहले उनके छोटे भाई हरफनामौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की कैप दी।कृणाल ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर पदार्पण मैच में सबसे तेज 50 रन पूरा करने के मामले में न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस (35 गेंद) का रिकार्ड तोड़ा।
क्रुणाल 31 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी के बाद मैच के प्रसारक से बात करते समय भावुक हो गये।अपनी पारी में सात चौके और दो छकके लगाने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने नम आंखों के साथ कहा, ‘‘ यह मेरे पिता के लिए है।’’इसके बाद हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया।
क्रुणाल के लिए पिछले तीन महीने काफी उतार-चढाव भरे रहे है।इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी से पहले टीम शिविर उनके साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने उन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और फिर टीम शिविर छोड़ दिया।
इस मामले में हालांकि बड़ौदा टीम प्रबंधन ने क्रुणाल का साथ दिया। इस विवाद के कुछ सप्ताह के बाद उनके पिता हिमांशु का निधन हो गया जिसके बाद उन्हें टीम का बायो-बबल छोड़ना पड़ा।