इस सीजन IPL में रहा केएल राहुल, ईशान किशन और देवदत पडिक्कल का जलवा, इन अवॉर्ड्स पर जमाया कब्जा

आईपीएल का यह सीजन मंगलवार को दिल्ली और मुंबई के बीच फाइनल मैच के साथ ही समाप्त हो गया। हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में एक बार फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है।

By अमित कुमार | Published: November 11, 2020 9:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर आईपीएल डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार गुजरा।ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में सबसे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है। राहुल ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के खिताब को पांचवीं दफा अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने लगातार दूसरे साल इसे जीतने में सफल रही। वहीं दिल्ली की टीम 13 सालों में पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। आईपीएल का यह सीजन भारतीय खिलाड़ियों के लिहाज से अच्छा गुजरा। अधिकतर टीमों के भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया।

आरसीबी के देवदत पडीक्कल को मिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर आईपीएल डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार गुजरा। पडिक्कल की बल्लेबाजी के कारण इस सीजन विराट कोहली की टीम चार साल बाद क्वॉलीफाई करने में सफल भी रही। पडिक्कल को टू्र्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने इस सीजन खेले 15 मैचों में 124.80 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए और बैंगलोर की टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

केएल राहुल ने जीती ऑरेंज कैप

इस सीजन केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की। किंग्स इलेवन के कप्तान ने 14 मैचों में 670 रन बनाए। राहुल ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों में इकलौते डेविड वॉर्नर (548 रन) विदेशी खिलाड़ी रहे।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने में ईशान किशन रहे सबसे आगे

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में सबसे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है। ईशान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 30 सिक्स जड़े। इसके साथ ही, उन्होंने 14 मुकाबलों में 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन भी बनाए। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की  लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए।

टॅग्स :केएल राहुलईशान किशनदेवदत्त पड्डिकलमुंबई इंडियंसIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या